Khabarwala 24 News New Delhi :Game Changer Box Office 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में साउथ एक्टर राम चरण की बिग बजट फिल्म गेम चेंजर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कमाई से जुड़े पहले दिन के जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर पता चल गया है कि फिल्म ने इन कयासों को सही ठहरा दिया है।
गेम चेंजर का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Game Changer Box Office)
मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहारी सीजन में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन हो सकती है। तेलुगु में बनी और हिंदी सहित कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज गेम चेंजर ने पहले दिन 10:40 बजे तक 51.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म गेम चेंजर (Game Changer Box Office)
सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं। इनमें बदलाव हो सकता है। इस साल रिलीज सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है। अबतक रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म के साथ सोनू सूद की फतेह भी रिलीज हुई है, लेकिन पहले दिन की कमाई 2 करोड़ के आसपास ही घूम रही है।
गेम चेंजर का बजट है करीब 450 करोड़ रुपये (Game Changer Box Office)
गेम चेंजर को करीब 450 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनाया गया है। फिल्म को रोबोट, आई और नायक जैसी फिल्में बनाने वाले विजनरी डायरेक्टर शंकर ने बनाया है। शंकर की अपनी खुद की एक बड़ी फैन फॉलोविंग है। वो अपना विजन दिखाने के लिए हाई बजट फिल्में ही बनाते आए हैं और उनमें से ज्यादातर फिल्में सफल भी रही हैं। अब उनके फैंस को इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें हैं।