खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: हरियाणा से अमरोहा तक फैले भ्रूण लिंग की जांच कराने वाले धंधे का स्वास्थ्य विभाग अौर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। अमरोहा के हसनपुर से टीम ने महिला समेत छह आरोपियों को दबोच लिया है। डिप्टी सीएमओ ने थाना हसनपुर में तहरीर दी है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
डिप्टी सीएमओ को मिली थी अमरोहा में भ्रूण लिंग जांच करवाने की सूचना-
– सीएचसी हापुड़ प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डाक्टर दिनेश खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हरियाणा के सोहना की रहने वाली मीना अपने पति सतीश के साथ भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए जिला अमरोहा के हसनपुर में जा रही है। महिला और उसके पति को भ्रूण लिंग जांच कराने में कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी में तैनात आशा अनीता, गांव सबली का रहने वाला अप्रशिक्षित चिकित्सक राहुल और जिला गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र का रहने वाला नरेंद्र ले जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम आरोपितों का पीछा करते-करते जिला अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में पहुंची। जहां एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर महिला के भ्रूण लिंग की जांच की गई। टीम ने मीना, सतीश, अनीता, नरेंद्र, अप्रशिक्षित चिकित्सक राहुल और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर तैनात आरोपित तिलकराज को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार महिला ने नरेंद्र से संपर्क साधा था। भ्रूण लिंग जांच का सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ था।
ओडिशा का रहने वाला है मास्टरमाइंड
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि ओडिशा का रहने वाला वैद्यनाथ नायक जिला अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र में करीब 12 अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाता है। गिरोह के सदस्यों को वही भ्रूण लिंग की जांच कराने के लिए मशीन व अन्य उपकरण उपलब्ध कराता था। गिरोह के सदस्य किसी भी मकान या अन्य स्थान पर मशीन आदि के जरिए महिलाओं के भ्रूण लिंग की जांच करते आ रहे थे। उसकी तलाश में भी टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
आनलाइन लेते है रुपये-
– आरोपितों ने बताया कि जो भी चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करता है, वह वह सीधे पैसे नहीं लेता। बल्कि, उसके खाते में आनलाइन पैसे एडवांस में जमा करवाने पड़ते हैं। उनके मोबाइल नंबर पहले ही बंद कर दिए जाते हैं। ताकि, लोकेशन ट्रेस कर उन्हें पकड़ा न जा सके।