Thursday, November 14, 2024

Ganga Dussehra : हनुमान बाबा की बरसेगी कृपा, एक ही दिन पड़ रहा गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, जानिए इस मुहूर्त में स्नान से पापों का कैसे होगा नाश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News New Delhi: गंगा दशहरा Ganga Dussehra हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। यह दिन मोक्षदायिनी मां गंगा को समर्पित होता है । बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं। मान्यताओं है कि इसी दिन भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा का अवतरण हुआ था। इस दिन उपवास रखने के साथ ही गंगा स्नान करने से विशेष लाभ मिलता है। Ganga Dussehra पर गंगा स्नान करने से पाप दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि ये दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी दिन बड़ा मंगल भी पड़ रहा है। ऐसे में भक्तों पर हनुमान बाबा की कृपा बरसना लगभग तय है।

add
add

उपवास रखने से दो गुना पुण्य मिलेगा

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष गंगा दशहरा और साल का आखिरी बड़ा मंगल एक ही दिन मनाया जाएगा। इस दिन उपवास रखने से दोगुना पुण्य मिलेगा। गंगा दशहरा Ganga Dussehra पर श्रद्धालु मां गंगा की पूजा के साथ ही हनुमान बाबा का भी पाठ करेंगे। इस दिन पूजा-पाठ करने के साथ ही दान करना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं किस दिन पड़ रहा है गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, किस मुहूर्त में स्नान करने से मिट जाएंगे पाप।

क्या है गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा पर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 29 मई 2023 को सुबह 11.49 पर शुरू होगी। इसके बाद यह अगले दिन 30 मई को दोपहर 01.07 पर समाप्त हो जाएगी। उदयातिथि के अनुसार, गंगा दशहरा पर स्नान 30 मई को मान्य रहेगा।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस नक्षत्र में गंगा स्नान से पापों का होगा नाश

मान्याताओं के अनुसार, गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र का विशेष महत्व होता है। इस अवधि के दौरान गंगा में डुबकी लगाने मात्र से कई तरह के पापों का नाश होता है । 10 पापों का नाश करने से ही इसका नाम दशहरा पड़ा। इनमें 3 दैहिक, 4 वाणी से हुए पाप और 3 मानसिक पाप शामिल हैं। इन पापों में जैसे झूठ बोलना, हिंसा करना, कड़वा बोलना, परस्त्री गमन, दूसरों की निंदा करना और दूसरों के अनहित की बात करना आदि शामिल बताया गया हैं।

Ganga Dussehra : हनुमान बाबा की बरसेगी कृपा, एक ही दिन पड़ रहा गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, जानिए इस मुहूर्त में स्नान से पापों का कैसे होगा नाश Ganga Dussehra : हनुमान बाबा की बरसेगी कृपा, एक ही दिन पड़ रहा गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, जानिए इस मुहूर्त में स्नान से पापों का कैसे होगा नाश Ganga Dussehra : हनुमान बाबा की बरसेगी कृपा, एक ही दिन पड़ रहा गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, जानिए इस मुहूर्त में स्नान से पापों का कैसे होगा नाश

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!