Khabarwala24newsGARHMUKESHWAR(HAPUR)GANGA EXPRESS WAY:प्रदेश के CM YOGI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट GANGA EXPRESS WAY गंगा एक्सप्रेस-वे- निर्माण कार्य का अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। गांव शंकरटीला पहुंचकर उन्होंने उन्होंने गंगा पुल की जांच की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कार्य से समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा किसानों को भूमि से संबंधित होने वाली समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने के आदेश दिए।
बृहस्पतिवार दोपहर लखनऊ से अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार अचानक गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव शंकराटीला में GANGA EXPRESS WAY गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे। मनोज कुमार ने एलएंडडी, आईआरबी व यूपीडा की साइटों पर पहुंचकर गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की गति देखी और कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए कहा। शंकराटीला में जनपद अमरोहा को जोडऩे के लिए गंगा पर बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है, जिससे पश्चिमी उप्र के लोग इस एक्सप्रेसवे के जरिए अपना सफर आरामदायक एवं सुगम बना सके। वहीं उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि किसानों को भूमि अधिग्रहण से संबंधित जो भी परेशानी हो, उनका समाधान भी जल्द से जल्द कराएं। GANGA EXPRESS WAY गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिले के अफसरों से कहा कि समय समय पर साइटों पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहना है और कहीं खामी मिलती है, तो आवश्यक कार्रवाई भी करें।