Ganga Express Way Khabarwala24News: गंगा एक्सप्रेस-वे केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना Ganda Express Way है। इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाहीं नहीं होनी चाहिए। दिए गए निर्धारित समय में इसका कार्य पूरा करें। उक्त बातें केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव शंकराटीला में बन रहे गंगा पुल के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन संस्था के अधिकारियों से की।
तेजी से किया जाए निर्माण कार्य
शाम करीब पांच बजे गंगा एक्सप्रेस-वे Ganda Express Way के निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे नंद गोपाल नंदी ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक 628 किलोमीटर लंबे चार लेन गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में में तेजी लाए। करीब 36 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस एक्सप्रेस-वे काे पूरा करने के लिए 2024 का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए करीब 8164 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की गई है। उन्होंने का कि सबसे बड़ी बात है कि इस परियोजना से हापुड़ जिले के सबसे अधिक गांव शामिल है।
समय से पूरा किया जाए निर्माण कार्य
उन्होंने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक Ganga Express Way 13 जिलों की 28 तहसीलों के कुल 1242 गांव इससे प्रभावित हुए। शासन की मंशा है कि जल्द ही इसका निर्माण पूरा हो जाए। शासन की मंशा के अनुरुप ही यहां पर काम करें। उन्होंने साथ में आए अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जहां जहां भी कार्यमें देरी हो रही है उसका पूरा किया जाएगा। हाईवे के निर्माण को लेकर समय समय पर समीक्षा की जा रही है।उन्होंने बताया गंगा किनारे होने वाले कार्य को वर्षा शुरू होने से पहले कर दिया जाए इसको लेकर बार बार कहा जा रहा