Khabarwala 24 News Hapur: Ganga Express Way भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पीए से मिला। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सर्विस रोड दिलाने की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला (Ganga Express Way)
भाकियू जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित हुई है। ऐसे में एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर किसानों की भूमि बची है, खेतों पर जाने के लिए सर्विस रोड का होना जरूरी है। क्षेत्र का विकास भी इन सर्विस रोड पर ही निर्भर रहेगा। स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन राहत नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा कि यदि सर्विस रोड बन जाए तो औद्योगीकरण योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। इस समस्या से जल्द क्षेत्रवासियों को राहत दिलाई जाए।
टोल टैक्स का मामला भी उठाया (Ganga Express Way)
भाकियू के प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बताया कि जनपद हापुड़ क्षेत्रफल के हिसाब से दूसरे जिलों की तुलना में काफी छोटा है। लेकिन यहां तीन टोल टैक्स पहले से हैं, अब चौथा भी लगाया जा रहा है। ऐसे में गढ़ टोल को खत्म किया जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।
यह रहे मौजूद (Ganga Express Way)
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र गुर्जर, कटार सिंह गुर्जर, रवि भाटी, अजब सिंह, यतेंद्र कसाना, मोनू त्यागी आदि मौजूद रहे।