Khabarwala 24 News Hapur: Ganga Express way गंगा एक्सप्रेस- वे के किनारे जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में चिंहित भूमि पर औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए शासन ने 25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। अब तक 50 करोड़ रुपये शासन ने इसके लिए जारी किए हैं। शासन ने भूमि अधिग्रहण तेज करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला (Ganga Express way)
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस -वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने गढ़मुक्तेश्वर में गंगा एक्स्प्रेस वे के किनारे की भूमि का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में 14 किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 25 करोड़ रुपये के बाद अब शासन ने दूसरी किस्त के अंतर्गत भी 25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। करीब दो सौ करोड़ की कीमत से जिला प्रशासन 118 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। अधिकारियों को जल्द से जल्द अधिग्रहण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उद्यमियों में उत्साह (Ganga Express way)
जनपद में दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों के साथ यह गलियारा बेहतर सुविधाओं के साथ विकसित क्षेत्र बनेगा। बेहतर संभावनाओं को देखते हुए नए निवेशक परियोजनाओं के प्रस्ताव द रहे हैं। शासन की मंशा के अनुसार औद्योगिक काॅरिडोर के लिए गढ़ में स्याना रोड के पास 118 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया था। इसमें गांव बहापुर ढेहरा, चचावली व बहना सदरपुर की जमीन का चयन किया गया था। यहां एक्सप्रेस वे पर स्याना रोड के पास उतार चढ़ाव दिया गया है।
औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगी रफ्तार
औद्योगिक गतिविधियों के मामले में जनपद में गढ़ क्षेत्र काफी पिछड़ रहा था। लेकिन गंगा एक्सप्रेस वे पर औद्योगिक गलियारा बनाए जाने के बाद यहां औद्योगिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी। यूपीएसआईडीसी के बाद यह जनपद का दूसरा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होगा। बड़ी बात है कि बेहतर कनेक्टिविटी और औद्योगिक क्षेत्र के चलते अन्य उद्योग भी यहां विकसित होंगे।
इसके साथ यहां ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को बेहतर अवसर मुहैय्या होंगे। अनुुमान है कि करीब पांच हजार लोगों को इन उद्योगों के विकसित होने के बाद रोजगार मिल सकेगा।