Friday, December 13, 2024

Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Ganga Express Way : Khabarwala 24 News Hapur : जनपद की सीमा से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) के निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। मेरठ के बिजौली से हापुड़ के बीच एक्सप्रेसवे पर करीब 40 फीसदी काम पूरा हो गया है। 93 फीसदी किसानों के खातों में मुआवजा भेज दिया गया है, बाकी सात फीसदी अधीग्रहण का पैसा एडीएम एलए के खाते में भेज दिया गया है।

गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) का निर्माण जिले में प्रगति पर है। मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक इसका निर्माण किया जा रहा है। 2025 के कुंभ मेले से पहले इसका काम पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों द्वारा लगातार इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। बरसात के कारण इसका निर्माण प्रभावित हो गया था। लेकिन अब मौसम खुलते ही फिर से इसका निर्माण तेजी पकड़ गया है।

गंगा पुल, किठौर रोड फ्लाईओवर, बिजौली टोल, इंटरचेंज पर कार्य तेजी से चल रहा है। बारिश के कारण जिन स्थानों पर मिट्टी बह गई थी उसे भी दुरस्त किया जा रहा है। जिन सडक़, राष्ट्रीय राजमार्गों को एक्सप्रेसवे क्रॉस कर रहा है, वहां कार्य सबसे पहले किया जा रहा है।

Ganga Express Way – 16 लेन का होगा टोल प्लाजा

मेरठ जिले के बिजौली से पांच किलोमीटर हापुड़ की ओर खरखौदा के पास टोल प्लाजा बनाए जाने की तैयारी है। यह टोल प्लाजा 16 लेन का होगा। दोनों ओर आठ-आठ लेन होंगी और इसे आधुनिक बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां एक इंटरचेंज भी तैयार किया जा रहा है। यह इंटरचेंज एक्सप्रेसवे और एनएच 334 को आपस मेें जोड़ेगा और इस पर उतार चढ़ाव दिया जाएगा। यह हापुड़ जिले का सबसे बड़ा गोलचक्कर होगा। इन दोनों स्थानों का निर्माण एक्सप्रेसवे के लिए महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में बरसात कम होने पर इन स्थानों पर भी कार्य तेज कर दिया जाएगा।

जनपद में किन-किन गांवों से होकर गुजर रहा है Ganga Express Way

गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) हापुड़ तहसील के गांव टियाला, वझीलपुर, खडखड़़ी, मलकपुर, मुरादपुर निजामसर, आलमगीरपुर, मुजफ्फरा बागड़पुर, औरंगाबाद, मुक्तेश्वरा, श्यामपुर जट्ट, सलारपुर, माधापुर, हाजीपुर, हरौड़ा, दयानतपुर, उदयपुर, नली हुसैनपुर, गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव दतियाना, न्याजपुर खैय्या, शुक्लमपुरा, भगवानपुर, अकबरपुर, फरीदपुर, नवादा कला, सिखैड़ा, कुचेसर रोड चौपला, सिखैड़ा मुरादाबाद, सरूरपुर, भोवापुर मस्ताननगर, सिंभावली, बक्सर, वैट, बनखंडा, बंगौली, पीरनगर, राजपुर, टोडरपुर, हिम्मतपुर, सिखैरा, फरीदपुर सिंभावली, मोहम्मदपुर खुड़लिया, सिखेड़ा मुरादाबाद, मुरादाबाद, बिलाहरा, जखेड़ा रहमतपुर, चुचावली, भैना सदरपुर, ढोलपुर, भैना, अलीपुर, वाहपुर ठेरा, नेकनामपुर नानई, भैंसोरा, चांदनेर, शेखमीर, बहादुरगढ़, पसवाड़ा, भदस्याना, आलमनगर, बरारी, लहडरा, नवादा खुर्द, शेरपुर, आलापुर, पूठ, शंकराटीला बांगर, किरावली से होकर गुजर रहा है।

Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण

add1
add1

Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण Ganga Express Way : प्रयागराज तक का सफर होगा आसान, तेजी से चल रहा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles