Khabarwala 24 News Lucknow: Ganga Express Way दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way)से लिंक होगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला (Ganga Express Way)
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way)का निर्माण कार्य प्रगति में है, जिससे पश्चिम को मध्य तक जनता को आने-जाने में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पांचवा चरण भोजपुर से हापुड़ रोड़ को कनेक्ट करेगा। इसी में यदि गंगा एक्सप्रेस-वे भी कनेक्ट हो जाएगा तो और भी आसानी हो जायेगी, जिससे जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। पांचवे चरण के कार्य में गंगा एक्सप्रेस-वे को सीधे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के साथ भोजपुर हापुड़ मार्ग से कनेक्ट किया जाना आवश्यक है।
सीएम योगी को मंत्री ने क्या बताया (Ganga Express Way)
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरठ शहर में ट्रैफिक जाम एक प्रमुख समस्या है। वैसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं मेरठ- बुलंदशहर एनएच-234 के बाद कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। बताया गया की सीएम योगी ने इस ओर कार्रवाई का आश्वासन दिया।