Ganga Khabarwala24 News Brajghat (Hapur)ः गंगा के पृथ्वी पर आगमन के दिवस (ज्येष्ठ गंगा दशहरा) पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा Ganga में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर छोटे बच्चों का मुंडन कराया और गंगा पूजन भी किया गया। इस दौरान हर-हर गंगे के जयघोष से घाट गूंजते रहे।
ब्रह्मकाल में शुरू हुआ गंगा स्नान
मंगलवार को सभी दस लक्षणों से युक्त Ganga गंगा दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। सुबह चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पहुंचकर स्नान प्रारंभ कर दिया। दिन भर गंगा भक्तों की भीड़ ब्रजघाट के गंगा घाट पर पहुंचती रही और मां गंगा के जयघोष के बीच आस्था की डुबकी का क्रम चलता रहा।
श्रद्धालुओं का घाटों पर लगा रहा जमघट
गंगा दशहरा पर्व पर ब्रजघाट, पुष्पावती पूठ और लठीरा के तटों पर श्रद्धालुओं की जमघट लगा रहा। स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली प्रांतों समेत मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक रही। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया।
Ganga स्वच्छता के लिए किया जागरूक
गंगा सभा आरती समिति संचालक कपिल नागर, श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय मिश्रा, गौरव मिश्रा, ओमप्रकाश पहलवान, सतनाम यादव, महेश बंसल समेत अन्य लोगों ने बाहरी क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को गंगा को प्रदूषित न करने और गंगा स्वच्छता में भागीदारी के प्रति जागरूक किया।
श्रद्धालु छोड़ गए गंदगी का अंबार
पतित पावनी मां गंगा Ganga को स्वच्छ व प्रदूषण रहित बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरूक कर रही हैं, लेकिन इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार को स्नान करने आए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ गंदगी का अंबार छोड़ गई। जिसका निस्तारण करने के लिए पालिका-प्रशासन को कड़ी कवायद करनी होगी।
बाजारों में उमड़ी भीड़
ज्येष्ठ गंगा Ganga दशहरा पर्व पर स्नान के लिए उमड़ी भीड़ से बाजार में भी रौनक बढ़ गई। बच्चों के खिलौने, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के सामान, चाट-पकौड़ों की दुकानों समेत अन्य दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई दी।
छबील लगाकर बांटा शर्बत
Ganga गंगा दशहरा पर गंगानगरी ब्रजघाट समेत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने छबील लगातर शर्बत का वितरण किया। वहीं हाईवे पर भारत स्काउट जमियत यूथ क्लब के स्काउट व रावर्स ने जल सेवा की। वहीं अल्लाबख्शपुर के निकट सलमान ने लोगों को शर्बत पिलाया। समाजसेवी प्रशांत चौधरी और राहुल शर्मा ने गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिस व यातायात कर्मियों को पानी पिलाया।
ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी, एसपी ने निरीक्षण किया
गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था ।सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह को एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ गंगा नगरी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।