Ganga Kartik Mela Khabarwala 24 News Hapur: गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर डायवर्जन प्लान लागू हो गया है। इस दौरान हापुड़ जाने वाले भारी और व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह प्रतिबंध 29 नवंबर तक जारी रहेगा। रूट डायवर्जन प्लॉन को बेहतर बनाने के लिए हाईवे 09 पर कुल 250 यातायात पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे।
यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लॉन —
बाहरी जनपदों के यातायात के लिए–
– दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात: दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकंदराबाद (बुलंदशहर) बुलंदशहर – नरौरा डिबाई -बबराला – बहजोई चंदौसी होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
-मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात: मेरठ वाया मवाना रोड- मीरापुर बैराज – बिजनौर – सिटी – नगीना – धामपुर- कांट-छजलैट होते हुए अपने गंतव्य को जायेगा ।
मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात:
-मुरादाबाद वाया छजलैट-कांठ धामपुर – नगीना – बिजनौर मीरापुर बैराज – मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।
– मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया – नोगांवा सादत – नूरपुर-हल्दौर- बिजनौर – मीरापुर बैराज- मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा ।
-गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात: गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा चांदपुर- हल्दौर – बिजनौर मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।
– मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात: किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा -टियाला अंडर पास- ततारपुर चौराहा- सोना पट्रोल पंप चौराहा (एनएच 334 ) -गुलावठी नरौरा – बबराला- बहजोई चंदौसी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगा।
–अंदर जनपद डायवर्जन प्लान —
-दिल्ली / पंजाब/ हरियाण / राजस्थान से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायात: दिल्ली / पंजाब/ हरियाणा / राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
– गाजियाबाद से मुरादाबाद / बरेली जाने वाला यातायात:- जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/ बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावठी जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
– हापुड से बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाला वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
-अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर से आने वाला यातायात अलीगढ, बुलंदशहर की ओर – से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडर पास होते हुए गंतव्य को जाएंगें।
-मेरठ से बुलंदशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात:- मेरठ से आकर टियाला अंडर पास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप से गुलावठी की ओर अपने गंतव्य को जाएंगें।
-दिल्ली की तरफ से शाहजहांपुर, बरेली, लखनऊ को जाने वाली लंबे रूट की बसे / पिकअप स्याना से डायवर्ट कराकर जनपद बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर गंतव्य को जाएंगें।