Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Ganga चैत्र अमावस्या पर्व पर सोमवार को ब्रजघाट, खादर के कच्चे घाट और पूठ गंगा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। मां गंगा के जयकारों से घाट गूंज उठा। पुलिस ने घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे।
ईष्ट देव की पूजा अर्चना की (Ganga)
चैत्र अमावस्या पर सोमवार की तड़के करीब पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। गंगा किनारे घाटों पर काफी भीड़ रही। हर-हर गंगे के उद्घोषों के साथ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने घाट पर ही गंगा मैया और ईष्ट देव की पूजा-अर्चना की। घाट पर हवन-पूजन भी कराए गए। कई परिवार की महिलाओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। ब्रजघाट स्थित गंगा मंदिर समेत अनेक मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु (Ganga)
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जनपदों से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आश्रमों में धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। राष्ट्रीय राजमार्ग -9 सहित घाटों पर पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने गहराई वाले स्थानों पर नाविकों और गोताखोरों के जरिए निगरानी कराई। संदिग्ध लोगों पर पुलिस की टीम निगाह रखे हुई थी।