Ganga Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur): नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ब्रजघाट Ganga गंगानगरी में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ज्येष्ठ दशहरा मेले का शुभारंभ कर गंगा भक्तों के लिए की गईं व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
श्रद्धालुओं को नहीं आएगी कोई दिक्कत: राकेश बजरंगी
पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी और ईओ मुक्ता सिंह, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीअो आशुतोष शिवम् ने रविवार की शाम को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ब्रजघाट Ganga गंगानगरी के ज्येष्ठ दशहरा मेले का शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि गंगा भक्तों से जुड़ीं सभी जरूरी सुविधा पूरी तरह चाक चौबंद करा ली गई हैं, जिनमें कोई भी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पालिका परिषद से जुड़ी पेयजल, सफाई, बैरिकेडिंग, पथप्रकाश, रैन बसेरा, खोया पाया केंद्र जैसी सभी सुविधाएं पूरी तरह चुस्त दुरुस्त हैं। मेलावधि के दौरान गंगा किनारे समेत गंगा भक्तों के आवागमन से जुड़े रास्तों पर जेनरेटर से बिजली के साथ ही पेयजल सप्लाई भी दी जा रही है।
सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर किया गंगा पूजन
ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि मेला व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर संबंधित कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद चेयरमैन और ईओ ने घाटों समेत मुख्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर Ganga गंगा मैया की पूजा अर्चना भी। इस दौरान काफी लाेग मौजूद मौजूद रहे।