खबरWALA 24 न्यूज : झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक व सपा नेता दीप नारायण उर्फ दीपक यादव की मुश्किलें काफी बढ़ गईं हैं। एट थाना में सोमवार को पूर्व सपा विधायक दीपनारायण समेत सात लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सूत्रों की माने तो गैंग चार्ट में दीप नारायण यादव को गैंग लीडर बताया गया है।
झांसी जनपद की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से विधायक रहे है। दीपनारायण यादव पर आरोप है कि 16 सितंबर को गैंगस्टर लेखराज यादव को मुकदमे में पेशी के लिए झांसी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान दीपनारायण ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखराज यादव को एट थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश की गई।
बताया गया कि इस मामले में दीपनारायण यादव व गैंगस्टर लेखराज यादव समेत सात लोगों के विरुद्ध एट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी सुनवाई सीजेएम कोर्ट में चल रही है। पूर्व विधायक दीप नारायण यादव व गैंगस्टर लेखराज यादव के खिलाफ दर्ज संगीन अपराधों के दर्ज मुकदमों के आधार पर पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अनुमोदन मिलने के बाद सोमवार को एट थाना में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण ने पूर्व विधायक दीप नारायण उर्फ दीपक यादव, गैंगस्टर लेखराज निवासी कस्बा रानीपुर थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी व उनके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया।
बताया गया कि पूर्व विधायक दीप नारायण यादव को गैंग लीडर बताया गया है। दीप नारायण समेत छह आरोपी इस समय झांसी जेल में बंद हैं, जबकि गैंगस्टर लेखराज यादव कन्नौज जेल में बंद हैं। पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है।