Khabarwala24 News Gonda : (Crime News) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पांच कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 20,500 रुपये भी बरामद हुए हैं। कोतवाली नगर थाना और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान शफीक अहमद, अब्दुल खालिक उर्फ बाबा, बृजेश कुमार यादव और मंदीप यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कुंतल अवैध गांजा व 20,500 रुपये बरामद किए हैं। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।