खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये का चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाते हुए जल्द भुगतान कराने का अनुरोध किया।
लखनऊ में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें यह मुद्दा उठाया गया। विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि गन्ना भुगतान न मिलने से गन्ना किसान परेशान हैं। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।
ब्रजघाट और तिगरी के बीच पुल बनवाने की मांग
विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रजघाट और तिगरी में एतिहासिक गंगा मेले लगते हैं। जिसमें देश भर से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। ब्रजघाट और तिगरी में लगने वाले दोनों मेलों को जोड़ने के लिए पुल बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
गंगा किनारे गांवों में शमशान स्थल बनवाने की मांग
विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने सीएम को बताया कि गंगा किनारे के गांव में शमशान घाट न होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। गंगा किनारे शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ता है। इससे गंगा भी दूषित होती है।
अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा बनवाने की मांग
विधायक गढ़मुक्तेश्वर ने मुख्यमंत्री को बताया कि ब्रजघाट में अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा के लिए परिवहन निगम की अरबों रुपये की जमीन वर्षों से खाली पड़ी है। इस जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा बनना था, लेकिन यह कार्यशुरू नहीं हो सका। यहां बस अड्डा बनने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा।