Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में गढ़- मेरठ रोड पर गांव हिरनपुरा के पास मेरठ से आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार महिला बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया कि बस डग्गामार है। पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
क्या है पूरा मामला (Garhmukteshwar News)
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बस मेरठ से बुलंदशहर के आहार जा रही थी। जैसे ही बस गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनपुरा चौकी के पास मेरठ रोड पर पहुंची तो अचानक से बस अनिंयंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने महिला बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
यह हैं घायल (Garhmukteshwar News)
पुलिस के अनुसार बस में सवार विशाल, ननका, रोहित, उदय, परिचालक सलीम, जयपाल, कन्हैया, आयुश, आसिफ, नाजरिन, जरा, शंकर, लेखराज और रोहित घायल हुए हैं। जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया गया है। इसके अलावा घायलों के परिजन को सूचना देकर बुलवा लिया गया है।
क्या कहती है पुलिस (Garhmukteshwar News)
पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिला दिया गया है, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दी गई है।