Wednesday, December 25, 2024

Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान): Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुआं रोड पर स्थित बारहदरी राम लीला मैदान में आगामी 17 दिसंबर को आयोजित होगी ।

भागीदारी से हैं वंचित (Garhmukteshwar News)

आरक्षण वर्गीकरण रैली। आरक्षण वर्गीकरण रैली को लेकर वीरेंद्र सिंह प्रजापति पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि लोकमंच)राष्ट्रीय भागीदारी (पार्टी) ने

आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस देश की बहुसंख्यक आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हुए रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार, सुरक्षा और आत्मसम्मान से वंचित है। वही हम बात करें देश के 63 प्रतिशत संसाधनों पर 3 प्रतिशत लोगों का कब्जा है । इस देश का दलित पसमांदा आदि मिश्रत वर्ग आज भी सर जमीन शिक्षा आवास नौकरी व्यवसाय न्यायपालिका विधायिका और जीवन के अन्य क्षेत्रों में भागीदारी से वंचित है।

हितों का नहीं दिया ध्यान (Garhmukteshwar)

देश का कोई भी स्थापित दल इन वर्गों के हितों के संरक्षण के लिए के लिए आज तक आगे नहीं आया। उसे मूर्ख बनाकर उसे वोट लेता रहा इन वर्गों की आबादी 40 से 41प्रतिशत के बीच होने के बावजूद भी जब इन वर्गों के लोग राजनीतिक पार्टियों के पास टिकट के लिए जाते हैं।तो उनकी यह कहकर हंसी उड़ाई जाती है कि आपका वोट कितना है। इसलिए उनकी आवाज विधानसभा एवं लोकसभा में उठाने वाला कोई नहीं होता। यदि कोई भूल से भी इन विधि संस्थानों में पहुंच जाता है।तो वह अपनी पार्टी का रबड़ स्टैंप होता है।

अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी (Garhmukteshwar)

भारत के सभी समाजों के लोगों के व्यक्तित्व के समुचित विकास के लिए उन्हें आवश्यक संसाधन मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। परंतु आज तक किसी भी सरकार ने दलित पसमांदा और अति पिछला वर्ग के उत्थान के लिए इस देश में आगे आने को लेकर कदम नहीं बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को सुबह दस बजे रामलीला मौदान नक्खा कुआं रोड पर की जा रही है। जिसमें अति पिछड़े वर्ग सभी समाज की चर्चा की जाएगी और अपने हक के लिए लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।

Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली

add
add

Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली Garhmukteshwar News गढ़मुक्तेश्वर रामलीला मैदान में 17 दिसंबर को होगी आरक्षण वर्गीकरण रैली

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles