Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur)(अमजद खान): Garhmukteshwar News चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में व जिला एथलेटिक्स मीट 2023 में डीएम स्पोर्टस एक्सीलेंस सेंटर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, दो रजत, दो कास्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इन्होंने मारी बाजी (Garhmukteshwar News)
प्रतियोगिता में अभिषेक ने हाई जंप में द्वितीय स्थान, यश पाल ने 20 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 10 किलोमीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मंयक ने 20 किलोंमीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही जिला एथलेटिक मीट 2023 में 14 व 16 वर्षीय बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता व डीएम स्पोर्टस एक्सीलेंस सेंटर के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खिलाड़ियों से चार प्रथम दो खिलाड़ियों द्वितीय और एक खिलाड़ियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसमें 16 वर्षीय बालिका वर्ग में 1600 मीटर रेंस में जसप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 16 वर्षीय बालिका वर्ग में 600 मीटर रेंस में यशी मावी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 16 वर्षीय बालक वर्ग में 1600 मीटर रेंस में योगेन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
16 वर्षीय बालक वर्ग में 1600 मीटर दौड़ में वंश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 16 वर्षीय बालक 800 मीटर में प्रशांत राघव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्षीय बालिका वर्ग में 600 मीटर में माही शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 14 वर्षीय बालिका वर्ग में जैवलिन थ्रो में वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वं डीएम र्स्पोर्ट एक्सीलेंस सेंटर व देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसमें से प्रथम आए चार खिलाड़ियों का सलैक्षन गुजरात में होने वाले नेशनल खेल के लिए हुआ है।
एक जनवरी को होगा प्रतियोगिता का आयोजन (Garhmukteshwar News)
डीएम स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के निदेशक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि हम ग्रामीण आंचल में छीपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे । अकदमी के कोच नवीन चौधरी ने बताया कि युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एथलेटिक्स , कुश्ती, भारात्तोलन, जूड़ों, बैडमिंटन, कबड्डी , वॉलीबाल, फुटबाल का सब जूनियर, जूनियर, सीनियर (महिला एंव पुरुष ) ब्लॉक स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जनप्रतिनिधियों एंव उच्चाधिकारियों के संरक्षण में एक जनवरी 2024 को सुबह नौ बजे बजे देव मेमौरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर के डीएम स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के मैदान में प्रारंभ होगें।पूर्ण रूप् से सहयोग कर रहे है। चार स्वर्ण पदक, दो रजत, दो कॉन्सेप्ट कॉस्य पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है सभी खिलाड़ियों का डीएम र्स्पोर्ट एक्सीलेंस सेंटर पर भव्य स्वागत किया गया।
यह रहे मौजूद (Garhmukteshwar News)
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य, मंजु चौधरी, उपप्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कॉआडिनेटर योगेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, सुरेश चौहान, ब्रज सिंह, रविन्द्र सिंह, सुधीर कुमार समेत लोग मौजूद रहे