Khabarwala24 News Garhmukhteshwar : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव में गोकशी की तैयारी कर रहे चार आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है ।पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार, पशु काटने के उपकरण, प्रतिबंधित पशु व एक बाइक बरामद की है।
क्या है मामला
पुलिस उपाधीक्षक स्तुति सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी ।इसी दौरान पुलिस को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ठंडी सड़क स्थित जंगल में गोकशी करने की सूचना प्राप्त हुई ।सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो देखा वहां चार आरोपित गोकशी की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को देखकर आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपितों की फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग करने पर बदमाश भागने लगे। भागने के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के रहने वाले सोहेल घायल हो गया, जिसको जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ।
इसके अलावा पुलिस ने फरमान अली तथा नगर के मोहल्ला चटाई वाले में रहने वाले विक्की और आजाद को भी गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए आरोपितो के पास से दो तमंचे, एक जिंदा गोवंश,गोवंश कटान के उपकरण, नशे का इंजेक्शन सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह जंगल में घूमने वाले बेसहारा गोवंश को देर रात में काटकर उसका मांस अलग-अलग स्थान में बिक्री कर देते थे । पुलिस ने संबंधित आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है