Khabarwala24NewsHapurः मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कालोनी निवासी हापुड़ की बेटी गरिमा सिंह Garima Singh ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर अस्टिटेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हुई है। शुभचिंतकों ने उन्हें और उनके परिजन को बधाई दी है।
जानकारी के अनुसार मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कालोनी निवासी देशपाल सिंह हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता हैं। जबकि उनकी पत्नी गाजियाबाद डाक विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात है। उनका पुत्र पीसीएस अधिकारी है और जौनपुर में एसडीएम के पद पर तैनात है।
अवर अभियंता देशपाल सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री Garima Singh गरिमा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट एग्जाम को पहले प्रयास में ही पास कर लिया। इंटर तक की शिक्षा गरिमा ने श्रीमती ब्रहमा देवी स्कूल से ग्रहण की थी। वहीं बेटी के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से परिजन काफी खुश हैं। देशपाल सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्रधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें और उनकी पुत्री Garima Singh को इस सफलता के लिए बधाई दी है।