Khabarwala 24 News New Delhi : Gas Pain Usually Located बदलती जीवन शैली में गैस, पेट में दर्द, पेट फूलना या पेट से जुड़ी समस्याओं का होना एक आम बात है लेकिन यह पता होना जरूरी है कि गैस का दर्द कहां-कहां होता है। जब गैस होती है तो इसके कारण व्यक्ति को शरीर में कुछ लक्षण भी नजर आ सकते हैं। गैस होने पर व्यक्ति के शरीर में किन-किन जगहों पर दर्द उठ सकता है। हालांकि सीने में दर्द हो तो घबराएं नहीं। तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। पढ़ते हैं आगे…
गर्म पानी का सेवन करें (Gas Pain Usually Located)
बता दें कि जब व्यक्ति को गैस की समस्या होती है तो उसे पेट में दर्द हो सकता है। अगर गैस कब्ज और दस्त के कारण हो तो यह दर्द बढ़ भी सकता है। वहीं दर्द के साथ-साथ मरोड़ और ऐंठन की भी समस्या हो सकती है। गैस होने पर पेट में दर्द आम लक्षण है। कब्ज और दस्त से होने वाली गैस दूर करने के लिए गर्म पानी पीएं।
सीने में भी दर्द महसूस (Gas Pain Usually Located)
बता दें कि गैस के कारण व्यक्ति को सीने में भी दर्द महसूस हो सकता है। हालांकि हार्ट अटैक के आम लक्षणों में भी सीने का दर्द आता है। ऐसे में इस दर्द को आम समझने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर गैस सीने में चली जाती है तो छाती में जकड़न, बेचैनी आदि लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
हड्डी व मांसपेशी में दर्द (Gas Pain Usually Located)
कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें गैस के कारण हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द हो रहा है। जी हां, हाथ दबाने पर दर्द महसूस हो या डकार आए तो जरूरी नहीं कि ये गैस के लक्षण हैं। जब मरीज फंक्शनल डिजीज से ग्रस्त हो जाते हैं तो हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द महसूस हो सकता है, जिसे गैस का दर्द समझ लेते हैं पर ऐसा नहीं है।
सिर में दर्द की समस्या (Gas Pain Usually Located)
कुछ लोगों को गैस के कारण सिर में दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर डॉक्टर का कहना है शरीर का जो कमजोर हिस्सा होता है वहां पर गैस ज्यादा जाती है। यानि कमजोर हिस्से में गैस का दर्द महसूस हो सकता है।
Disclaimer : उपरोक्त जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लें। Khabarwala 24 News की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।