Khabarwala 24 News Hapur: Gate Exam नगर के मेरठ रोड स्थित न्यू आलोक कालोनी निवासी यश शर्मा ने ग्रेजुएट एपटीट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग (गेट) परीक्षा उत्तीण कर शहर का नाम रोशन किया है।
जनपद का नाम किया रोशन (Gate Exam)
न्यू आलोक कालोनी निवासी संदीप शर्मा व पायल शर्मा ने बताया कि आईआईटी में दाखिले के लिए कराई जाने वाली गेट परीक्षा तीन फरवरी को आयोजित हुई थी, जिसमें उनके पुत्र यश शर्मा ने भी प्रतिभाग किया था। जिसका परिणाम घोषित हो चुकाहै, जिसमें उनके पुत्र ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में यश में ऑल इंडिया में 10 वीं रैंक प्राप्त कर शहर और जनपद का नाम रोशन किया है। यश की इस सफलता पर परिजन के साथ साथ शहरवासियों ने भी बधाई दी है।