खबरwala 24 न्यूज हापुड़: कोरोना की आशंका देशभर में जताई गई है। अब सतर्कता (बूस्टर) डोज की मांग एक बार फिर से होने लगी है।
मेरठ मंडल के छह जिलों में हापुड़ सतर्कता डोज लगवाने में दूसरे स्थान पर है जबकि गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर है। हापुड़ जिले में 37.66 प्रतिशत लोगों को जबकि, गौतमबुद्धनगर में 37.93 प्रतिशत लोगों को सतर्कता डोज लग चुकी है। मंडल में सबसे फिसड्डी बागपत जिला है।
चीन सहित छह देशों में काेरोना बहुत तेजी से फैलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में माॅक ड्रिल कराई गई थी। कोरोना के पड़ोसी देशों में फैलने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग के टीको की मांग बढ़ गई है। जो लोग कोरोना का टीका नहीं लगवा पाए थे, अब वह लोग अस्पतालों में पहुंचकर टीका लगाने की मांग करने लगे हैं।
केंद्र सरकार के निर्देश पर 75 दिनों का एक विशेष अभियान चलाकर कोरोना की दोनों डोज ले चुके लोगों को सतर्कता डोज लगाने का कार्य किया गया था। जिसके बाद हापुड़ जिले में सात लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सतर्कता डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थीं। जैसे ही अब सतर्कता डोज की खेप मिलेगी तो यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
टारगेटिड सैंपलिंग कराई जाएगी
अपर निदेशक स्वास्थ्य मेरठ मंडल डाक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है। उसमें सबसे ज्यादा फोकस ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग करने पर है। अब मंडी, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेहड़ी-पटरी वालों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
इतने प्रतिशत लोगों को जिलों में लगी सतर्कता डाेज —
जिले का नाम सतर्कता डोज का प्रतिशत
गौतमबुद्धनगर 37.93
हापुड़ 37.66
मेरठ 36
गाजियाबाद 36
बुलंदशहर 35
बागपत 28.98
(नोट : यह आंकड़े अपर निदेशक स्वास्थ्य की ओर से दिए गए हैं।)