Khabarwala 24 News New Delhi : Gautam Gambhir Salary भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की अगुवाई में 17 सालों बाद साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत के विश्व विजेता कोच का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। अब राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी की घोषणा जय शाह ने की है। उन्होंने गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। गौतम गंभीर का कार्यकाल अब 3 सालों का है।
डब्ल्यू वी रमन को मात देकर बने हैं कोच (Gautam Gambhir Salary)
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ की जगह 2 नामों को मुख्य कोच के रूप में चुना था। इसमें गौतम गंभीर के साथ डब्ल्यू वी रमन का नाम शामिल था। हालांकि गंभीर रमन को मात देकर टीम इंडिया के मुख्य कोच बने। गौतम गंभीर का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। इस दौरान भारतीय टीम को एशिया कप, आईसीसी इवेंट और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप समेत देश और विदेश का दौरा करेगी।
भारत को विश्व विजेता बनाने की जिम्मेदारी (Gautam Gambhir Salary)
भारत को 2007 और 2011 का विश्व कप जीताने वाले विश्व विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर के जिम्मे अब बतौर कोच भारत को विश्व विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी। अब बात करें गौतम गंभीर के सालाना सैलरी की तो उन्हें साल के 12 करोड़ रूपये की सैलरी मिलने की उम्मीद है। गौतम गंभीर को इसके साथ ही अपने पसंदीदा बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच चुनने की आजादी है। शाह ने गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की सूचना सोशल मीडिया अकाउंट से दी।
नए मुख्य कोच के रूप में गंभीर का स्वागत (Gautam Gambhir Salary)
गौतम गंभीर के नाम की घोषणा करते हुए जय शाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में मैं गौतम गंभीर का स्वागत करता हूँ। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद मुझे विश्वास है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। गंभीर की इस नई यात्रा के लिए बीसीसीआई उनका पूरी तरह से समर्थन करता है।