Tuesday, April 29, 2025

General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

General VK Singh Hapur Khabarwala 24 News Hapur : केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत गांवों में अलग अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए और शपथ ली गई। शिलालेख की स्थापना की गई और सैनिकों का सम्मान किया गया। शहीदों द्वारा आजादी दिलाई जाने पर पूरे देश की भावना चावल और मिट्टी में संजोकर एकत्रित की गई है जो देश के लिए एक ऐतिहासिक कार्य है।

जनरल वीके सिंह बृहस्पतिवार को गढ़ रोड स्थित मनोहर रिजेंसी में आयोजित जिला स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। देश के हर गांव की मिट्टी विभिन्न जिलों से दिल्ली भेजी जाएगी, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा कलश को कर्तव्य पथ पर ले जाया जाएगा।

छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम (General VK Singh )

इससे पूर्व सभी विकास खंडो से भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई और मनोहर रीजेंसी पहुंची। जहां केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। यात्रा में स्कूली बच्चें, एनसीसी कैडेट्स और भारत स्काउट एंड गाइड के युवा चल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान रामनिवास इंटर कॉलेज व सरस्वती स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

अग्निकांड के पीड़ितों को दी आर्थिक मदद (General VK Singh )

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने धौलाना के दौलतपुर टिकरी गांव में अग्निकांड में मारे गए चार व्यक्तियों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक दिए ।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, एडीएम संदीप कुमार, ज्योत्सना बंधु, डीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह, बीएसए रितु तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती, हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, निशांत सिसोदिया, हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी, पिलखुवा पालिकाध्यक्ष विभु बंसल, नगर पंचायत बाबूगढ़ अध्यक्ष सुधा देवी, मनोज वाल्मीकि, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ General VK Singh  मेरी माटी मेरा देश, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने दिलाई पंच प्रण की शपथ

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles