Khabarwala 24 News Hapur: General VK Singh केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से किया है। दोनों सरकारों ने मिलकर सड़कों का जाल बिछाया है। जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं आती है। देश के साथ साथ प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य हो रहे हैं। हर क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है।
कंबलों का किया वितरण (General VK Singh)
जनरल वीके सिंह बृहस्पतिवार को गांव अच्छेजा में पूर्व प्रधान नरेंद्र त्यागी के निवास पर पहुंचे और गरीबों को कंबल वितरित किए। यहां एक सड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद एटीएमएस कालेज में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत एनएचएआइ व जिला पंचायत द्वारा निर्मित 4.5 करोड़ की सड़क का उद्घाटन किया। जनरल वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आज देश में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है। विपक्ष घबराया हुआ है। विपक्ष के पास कोई चेहरा ही नहीं है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
यह रहे मौजूद (General VK Singh)
इस दौरान डीएम प्रेरणा शर्मा, एटीएमएस कालेज के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, नरेंद्र त्यागी, विश्व प्रकाश शर्मा, विनय अग्रवाल, रजत अग्रवाल, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।