Khabarwala 24 News New Delhi : Get Rid of Rats लाख साफ सफाई के बावजूद घर में चूहों का आतंक देखने को मिलता है। ये ना सिर्फ खाने पीने के सामान को खराब कर देते हैं बल्कि घर में रखे सारे सामान को भी कुतर देते हैं। कई बार ये कपड़े भी काट देते हैं। घर से चूहों को भगाने के लिए लोग रैट किलर्स का इस्तेमाल करते हैं। रैट किलर्स से चूहे घर के किसी कोने में मर जाते हैं जिससे घर में रहना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में घर से चूहों को भगाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद ले सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से बिना मारे घर से चूहों को भगा सकते हैं। आइए जानते हैं घरेलू उपाय…
प्याज (Get Rid of Rats)
चूहे प्याज की गंध से दूर भागते हैं। घर से चूहों को भगाने के लिए प्याज छीलकर रख सकते हैं। इससे ये घर से तुरंत भाग जाएगा।
लाल मिर्च (Get Rid of Rats)
चूहों को भगाने के लिए आप लाल मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए लाल मिर्च पाउडर को उन जगहों पर रखें जहां पर चूहे सबसे ज्यादा आते हैं।
लहसुन (Get Rid of Rats)
इसके लिए लहसुन को बारीक काटकर घर के कोने में रखें। लहसुन की गंध से चूहे दूर भागते हैं।
पेपरमिंट (Get Rid of Rats)
एक रूई में पेपरमिंट लगाकर चूहों के घूमने की जगह पर रखें। बिना मरे चूहे घर से भाग जाएंगे।
तंबाकू (Get Rid of Rats)
चूहों को भगाने के लिए आप तंबाकू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तंबाकू में पाया जाने वाला नशीला पदार्श चूहों को परेशान करता है और वे घर से भागते हैं।