Ghaziabad Crime News Khabarwala 24 News Ghaziabad :गाजियाबाद कमिश्ररेट के मसूरी थाना क्षेत्र में एनएच-9 पर चलते आटो से बीटेक छात्रा को सड़क पर गिराकर मोबाइल लूटने वाले बदमाश और मसूरी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका एक साथी फरार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण छात्रा अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। उसका गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला (Ghaziabad Crime News)
हापुड़ के मोहल्ला पन्नापुरी निवासी रविंद्र कुमार लोको पायलट हैं। उनकी बेटी कीर्ति सिंह ने एक माह पूर्व गाजियाबाद के एक कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया था। शुक्रवार को वह कालेज से दोस्त के साथ निकली थी और हापुड़ के लिए आटो में बैठ गई। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन पर झपट्टा मारा तो कीर्ति ने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा। इस पर बदमाशों ने उसे आॅटो से खींच लिया और मोबाइल लेकर हापुड़ की ओर फरार हो थे। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
अस्पताल में चल रहा छात्रा का इलाज (Ghaziabad Crime News)
घटना में छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई थी। बताया गया कि छात्रा का गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार (Ghaziabad Crime News)
बदमाशों की तलाश में गाजियाबाद पुलिस जुट गई थी। इसी बीच पुलिस को जल्दी ही कामयाबी हाथ लग गई। पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। लेकिन, वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया बदमाश इंद्रगढ़ी निवासी बोलील उर्फ बलबीर है। मुठभेड़ के दौरान बलबीर का साथी मिसलगढ़ी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद किया है।