Khabarwala24 News Ghaziabad: यूपी के जनपद गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शातिराना अंदाज में वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए बता दिया कि उनके पति की जमीन पर गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें चौकान्ने वाले तथ्य सामने आए। जिन्हें देख पुलिस भी दंग रह गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि व्यक्ति की मौत गला दबाने से हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी महिला का प्रेमी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है मामला :
आपको बता दें कि करीब 47 वर्षीय अरुण कुमार मूल रूप से बिहार में नवादा जिले का निवासी था। अरुण कुमार अपनी पत्नी गुड़िया के साथ गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित भारत नगर में किराए के मकान में रहता था। दो बच्चे बिहार में रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे। बीते 15 मई की रात अरुण कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह को पत्नी गुड़िया ने लोगों को बताया कि अरुण रात में पानी की मोटर चला रहा था, अचानक जमीन पर गिरा और मौत हो गई। लेकिन यह कहानी लोगों को कुछ हजम नहीं हुई। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को हुआ शक :
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि अरुण कुमार की मौत गला दबाने से हुई है। हादसे के वक्त घर में गुड़िया और उसका पति था। इसलिए पुलिस का शक सिर्फ पत्नी गुड़िया पर गया। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो गुड़िया गायब मिली। पुलिस ने गुड़िया को कॉल किया, लेकिन उनके फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे में पुलिस का शक बढ़ता चला गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार :
पुलिस के अनुसार गुड़िया को शनिवार की दोपहर दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या का जुर्म स्वीकार किया। गुड़िया ने बताया कि उसके जीजा के भाई राजेश से उसके छह-सात साल से प्रेम संबंध हैं। यह बात कुछ दिन पहले ही पति अरुण को पता चल चुकी थी। वो इस घर को बेचकर कहीं और जाना चाहता था, लेकिन ये मकान उसके के नाम होने से वो ऐसा नहीं कर सका।
बताया गया कि अरुण पहले एक फैक्ट्री में नेलपॉलिश के ढक्कन पर पॉलिश करने का काम करता था। पत्नी पर नजर रखने के लिए उसने हत्या से 8 दिन पहले ही घर के पास कॉस्मेटिक शॉप खोल ली। इस दुकान पर वो गुड़िया को भी बैठाने लगा। ऐसे में गुड़िया और राजेश का मिलना कम हो गया था, जिसके वजह से दोनों ने अरुण को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई। 15 मई को जब अरुण घर में सो रहा था तो चुपके से गुड़िया ने अपने प्रेमी राजेश को बुलाया। फिर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि हत्यारोपी राजेश भी मृतक के घर के नजदीक रहता है, जिसकी अभी पुलिस तलाश कर रही है।