Wednesday, April 16, 2025

Ghaziabad News वकील की ड्रेस पहनकर 50 हजार के इनामी बदमाश अंकित ने किया गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर, मुकेश गोयल हत्याकांड में चल रहा था वांटेड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Ghaziabad News Khabarwala24 News Ghaziabad : यूपी के जनपद Ghaziabad गाजियाबाद में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंकित पंडित ने बृहस्पतिवार दोपहर यहां की एक अदालत में सरेंडर कर दिया है। वो वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में आया था। शातिर अंकित पर गंभीर धाराओं में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं और वो मुरादनगर के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में वांटेड चल रहा था। अकांत के साथ का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है।

क्या है मामला

मसूरी थाना क्षेत्र में नूरपुर गांव का निवासी है अंकित। अंकित पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मगर 23 मई को मुरादनगर कस्बे में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद अंकित पर इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई थी।सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर से बचने के लिए अंकित ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाल दी थी। इसलिए पुलिस कोर्ट परिसर के आसपास भी मुस्तैद थी। लेकिन पुलिस अंकित को चकमा देकर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। पुलिस को सरेंडर के बाद इसका पता चला।

 

मोनू का हो चुका है एनकाउंटर

मुरादनगर के मुकेश गोयल मोबाइल व्यापारी थे। 23 मई की सुबह उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात का मुख्य आरोपी मोनू उर्फ विशाल चौधरी था, जो 2 जून को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उस वक्त एक बदमाश फरार हुआ था। बताया जा रहा है कि फरार बदमाश अंकित पंडित ही था। बताया गया कि मुकेश की हत्या एक प्रोपर्टी को लेकर हुई थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles