Khabarwala 24 News Ghaziabad: Ghaziabad News “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, राम आएंगे.., राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी, दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी।” कुछ ऐसा ही माहौल आज राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्कलेव में होने वाला है। भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या से आ रहा अक्षत कलश बुधवार को गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में पहुंचेगा । जहां अक्षत कलश का गुलमोहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी श्री शिव बालाजी मंदिर न्यास ट्रस्ट के संरक्षक मनवीर चौधरी ने दी है।
मंदिर में किया जाएगा स्थापित (Ghaziabad News)
मनवीर चौधरी ने बताया कि अक्षत कलश का आगमन बुधवार को गोधूलि के समय सायं साढ़े पांच बजे होगा। यहां कुछ देर कलश विराजमान होने पर स्थानीय निवासियों द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम का जाप होगा तत्पश्चात यहीं से अक्षत कलश को बड़े धूमधाम से सोसायटी में ढोल नगाड़ों के साथ भ्रमण करा कर, आनंद विहार, अटल पार्क, गोविंद पार्क आदि स्थानों पर होते हुए सायं अमृतकाल की पावन बेला में थर्ड एफ नेहरू नगर स्तिथ श्री राधा कृष्ण मन्दिर में स्थापित किया जायेगा।
प्रत्येक घर में दिया जाएगा अक्षत (Ghaziabad News)
इस कार्यक्रम के समन्वयक पुनीत शरद व विनय कक्कड़ ने बताया है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच पूजित श्री अक्षत को क्षेत्र के प्रत्येक घर में दिया जायेगा अक्षत व भगवान श्री राम जी का चित्र उनके आशीष स्वरूप वितरित किया जाएगा। मनवीर चौधरी ने सभी धर्मप्रेमियों से आज के इस पावन कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
