Khabarwala 24 News Ghaziabad: कविनगर के सी ब्लॉक में आरडब्लूएसी की डी.पी कौशिक व परमजीत सिंह के सानिध्य में कालोनी वासियो की बैठक हुई। जिसमे आरडब्लूए का अध्यक्ष व्यापारी नेता विजय कक्कड़ को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया।
यह चुने गए पदाधिकारी (Ghaziabad News)
बैठक में इसके अलावा सर्वसम्मति से महामंत्री रूपा दुआ, कोषाध्यक्ष मुदित माथुर, संरक्षक सुधीर वलेचा, महेन्द्र दुआ , डी के गोयल, प्रचार मंत्री रब्दीप सिंह को चुना गया । सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना गया है। उस विश्वास को वह पूरा करेंगे। कालोनीवासियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकरियों को बधाई दी। बैठक का संचालन आलोक भट्ठ ने किया।

यह रहे मौजूद (Ghaziabad News)
बैठक में समस्त कालोनी वासी व पंजाबी गोल मार्किट के अध्यक्ष राकेश बावेजा , भोला भाई , ललित खन्ना,अमन चावला, अमोल खत्री , विजय ढींगरा, दीपक कक्कड़ , कमल कक्कड़, नरेन्द सरना, चौधरी विकास, रघुवंशी, जयदीप गुप्ता, सोनू विज आदि लोग उपस्थित थे ।
