Khabarwala 24 News Ghaziabad: Ghaziabad Police Viral Video पुलिसकर्मियों के रील बनाने वाले कई बार विवाद हो चुका है, कईयों पर कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी कुछ मानने के लिए तैयार नहीं हैं। गाजियाबाद के लोनी के दो सब इंस्पेक्टर पर रील बनवाने का ऐसा चस्का लगा कि ना उन्हें वर्दी याद रही और ना ही ड्यूटी। दोनों सब इंस्पेक्टर एक बिल्डर के साथ रील बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई है, जबकि बिल्डर पर भी कार्रवाई की गई है।
#गाजियाबाद
लोनी के ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र में इनका आफिस बताया जा रहा है नाम है सरताज, बाकी भौकाल इन दारोगा जी ने बनवा ही दिया,शायद अभी अंडर ट्रेनिंग चल रहे इन दरोगाओं को अपनी इस वर्दी की कद्र पता नहीं है ना तो यह कतई नहीं होता @Uppolice आपकी सेवा में सदैव तत्पर pic.twitter.com/7EzK7czlpv— Yashpal Kasana (@KasanaYashpal) July 5, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Ghaziabad Police Viral Video)
सोशल मीडिया पर दोनों पुलिसकर्मियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे बिल्डर के साथ रील बनाते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस पर सवाल उठाने लगे कि आखिर पुलिसकर्मी बिल्डर के साथ रील क्यों बना रहे हैं? वीडियो को सरताज चौधरी नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। अब पुलिस ने पुलिसकर्मियों के साथ ही बिल्डर पर भी कार्रवाई की है।
उक्त प्रकरण में दोनों प्रशिक्षु उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही उक्त व्यक्ति सरताज के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए हिरासत में लिया गया है। pic.twitter.com/xATBWZZ7VD
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) July 5, 2024
बिल्डर पर भी हुई कार्रवाई (Ghaziabad Police Viral Video)
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेनी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार बिल्डर के ऑफिस में मौजूद हैं। वहीं दूसरी वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर दोनों पुलिसकर्मियों को अपने बगल में खड़ा कर रील बनवा रहा है। इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में तीनों एक निर्माणाधीन हाईवे पर खड़े हैं और इसका रील बनवा रहे हैं। अब पुलिस ने तीनों पर एक्शन लिया है।
प्रशिक्षु उपनिरीक्षक हुए निलंबित (Ghaziabad Police Viral Video)
गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही रील में दिख रहे प्रॉपर्टी डीलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सरताज के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए हिरासत में लिया गया है।