Khabarwala 24 News Ghaziabad: Ghaziabad Stunt Viral Video यूपी के जनपद गाजियाबाद का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक सरकारी गाड़ी (लाल-नीली बत्ती लगी) कार से कुछ लोग स्टंट करते दिखाई दिए। एक शख्स कार से लटका हुआ है जबकि दूसरा कार चला रहा है। एक अन्य शख्स ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके बाद ये वायरल हो गया है।
खिड़की पर लटका था शख्स (Ghaziabad Stunt Viral Video)
बताया जा रहा है कि वीडियो गाजियाबाद के विजय नगर का है। इस वीडियो में कोई अधिकारी सवार था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। कार की विंड शील्ड पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है, साथ ही गाड़ी पर लाल और नीली बत्ती भी लगी हुई है। हाई वे पर दौड़ रही इस गाड़ी की खिड़की से एक शख्स भी लटका हुआ है।
क्या कानून सिर्फ आम इंसान के लिए ही है? (Ghaziabad Stunt Viral Video)
इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि प्रशासन से जुड़े लोग ही जब कानून तोड़ेंगे तो आम लोगों को कैसे रोका जाएगा? कुछ सोशल मीडिया यूजर ने यह भी लिखा है कि क्या कानून सिर्फ आम इंसान के लिए ही है? क्या इस गाड़ी का भी चालान किया जाएगा?
Ghaziabad : सख्ती के बाद भी नहीं थम रहे स्टंट के मामले। उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार का स्टंट करते हुआ वीडियो वायरल। युवक हूटर बजाकर खिड़की पर बैठकर कर रहे स्टंट। बोलेरो कार पर लिखा है मजिस्ट्रेट। विजयनगर क्षेत्र में NH 9 की बताया जा रहा वीडियो।#Ghaziabad #viralvideo… pic.twitter.com/FwlvrlxDcK
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 3, 2024
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Ghaziabad Stunt Viral Video)
एक ने लिखा कि ये लोग कानून के रखवाले के ताम झाम में ही कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, क्या ये भी मोरल पुलिसिंग का हिस्सा मान लिया जाए? एक अन्य ने लिखा कि मजिस्ट्रेट साहब की गाड़ी से लोग स्टंट कर रहे हैं, कानून का मजाक बना दिया गया है। एक ने लिखा कि इन्हें शायद अंजाम का कोई डर नहीं है, वरना इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचते।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि स्टंट के ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, इसमें इन बेचारों की क्या गलती है ? कुछ अनहोनी हो जाएगी तो ये थोड़ी जिम्मेदार हैं। गलती आपकी है कि आप इनके सामने क्यों आ रहे हैं? एक ने लिखा कि उत्तर प्रदेश का प्रशासन भी गजब ही है, खुद ही नियमों को ताक पर रख देते हैं।