घोसी विधानसभा उपचुनाव : Khabarwala 24 News Mau:उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान रविवार को प्रचार करने गए थे। इस दौरान उनके साथ एक घटना घट गई। दारा सिंह चौहान थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव में जैसे ही प्रचार करने पहुंचे थे और अपनी कार से उतरे तो किसी ने उन पर स्याही फेंक दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्याही दारा सिंह के अलावा आसपास खड़े अन्य लोगों के कपड़ों पर भी गिरी है। पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान द्वारा नामांकन के बाद से ही चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई थी। रविवार को हाल में ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान मऊ जिले के कोपागंज ब्लाक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के बाद वापस दूसरे चुनाव कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान अभी वह अदरी चट्टी पर पहुंचे थे कि वहां पहले से भाजपा कार्यकर्ता जो कि उनके स्वागत खड़े थे। उनको देखकर दारा सिंह चौहान गाड़ी से उतरकर स्वागत ही करा रहे थे कि तभी दो युवकों ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी और फरार हो गए।
बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी
आपको बता दें कि दारा सिंह भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में दारा सिंह ने घोसी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। दारा सिंह ने अब सपा से इस्तीफा देकर फिर भाजपा में शामिल हो गए। साथ ही दारा सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद घोसी विधानसभा सीट को रिक्त कर दिया गया है। सितंबर में इस सीट पर उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर दारा सिंह प्रचार-प्रसार के लिए क्षेत्र में निकले हैं।
उपचुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंचेगी बीजेपी’
दारा सिंह चौहान ने कहा, ‘हमारे बहुत सारे साथी NDA में शामिल हुए हैं। यह भीड़ जो आप लोग देख रहे हैं, ये सभी घोसी के मतदाता हैं। इनका उत्साह इस बात का सबूत है कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा।