Saturday, February 22, 2025

Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित टूनाइट रेस्टोरेंट में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।मंच का संचालन डा आराधना बाजपेई एवं डा अनिल बाजपेई ने संयुक्त रूप से किया।

Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह

कुशल नेतृत्व में बुलंदियों को स्पर्श करेगी (Giants Group of Hapur)

भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात । मुख्य अतिथि डा शिवराज सिंह यादव, अति विशिष्ट अतिथि फेडरेशन अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, फेडरेशन की पूर्व अध्यक्ष डा उषा यादव, फेडरेशन ऑफिसर क्षमा दीक्षित, यूनिट 7की अध्यक्ष अनीता प्रधान ने योगेश अग्रवाल को अध्यक्ष, डा अनिल बाजपेई को प्रशासनिक निदेशक,पवन सक्सेना को वित्त निदेशक,संजय गोयल ,राजेश शर्मा,एवं मनोज कर्णवाल को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था इनके कुशल नेतृत्व में बुलंदियों को स्पर्श करेगी।

शिक्षा स्वास्थ एवं पर्यावरण से जुड़े कार्य किए जाएंगे (Giants Group of Hapur)

नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश गर्ग ने कहा कि समाज सेवा के कार्यों की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है ।उसे वह पूर्ण निष्ठा,लगन के साथ निभायेंगे।
प्रशासनिक निदेशक डा अनिल बाजपेई एवं वित्त निदेशक पवन सक्सेना ने कहा कि इस वर्ष शिक्षा स्वास्थ एवं पर्यावरण से जुड़े कार्य किए जाएंगे।मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति के सदस्य शिवराज सिंह यादव ने कहा कि आज समाज में चारों ओर वैमनस्यता,कलह एवं विद्वेष का माहौल है।हमें एकजुट होने के लिए आपस में प्रीत प्रेम के धागों में बंधकर रहना होगा तभी हम संस्था को आगे ले जाने में सक्षम होंगे।

Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह

शब्द हमें जोड़ते भी हैं तोड़ते भी हैं (Giants Group of Hapur)

विशिष्ट अतिथि फेडरेशन के प्रधान उमेश अग्रवाल ने कहा कि शब्दों में अपरिमित ताकत होती है। शब्द हमें जोड़ते भी हैं तोड़ते भी हैं। शब्दों की मधुरता हमें आपस में एक सूत्र में पिरोती है। विशिष्ट अतिथि फेडरेशन की पूर्व प्रधान उषा यादव ने कहा समर्पण ,लगन,उत्साह एवं पूर्ण ऊर्जा के साथ किया हुआ कार्य हमेशा अच्छे परिणाम लाता है।इस बात को जायंट्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने अपने कार्यों के द्वारा सिद्ध भी किया है। विशिष्ट अतिथि फेडरेशन की अध्यक्ष क्षमा दीक्षित ने कहा हापुड़ की शाखा के सहयोग के लिए वे पूर्ण मनोयोग के साथ कृत संकल्पित हैं। शाखा के सेवा कार्यों से वे अभिभूत हैं।

गीत गाकर लोगों को दिया संदेश (Giants Group of Hapur)

विशिष्ट अतिथि यूनिट 7 की अध्यक्ष अनीता प्रधान ने कहा इतिहास उनको याद रखता है जो औरों के लिए जीते हैं। समाज सेवा जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए। बीना सक्सेना को मातृत्व सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध सिंगर राजेश गौड़ ने मां रचना से समां बांध दिया। आई आई टियन निपुन एवं निकुंज ने अपनी दमदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। आयुष बाजपेई ने गीत गाकर लोगों को संदेश दिया।डा आराधना बाजपेई को बेस्ट मास्टर ऑफ सेरिमनी से सम्मानित किया गया।सीमा गर्ग को फर्स्ट लेडी ऑफ क्लब के सम्मान से विभूषित किया गया। डा अनिल बाजपेई ने कुशल संचालन के दौरान कई कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

ये रहे मौजूद (Giants Group of Hapur)

इस अवसर पर मनोज कर्णवाल, पूनम कर्णवाल ,संजय गोयल, नीरू गोयल , राजेश शर्मा , बीना शर्मा, दिनेश शर्मा, साधना शर्मा, विपुल गर्ग, रेशू गर्ग, विनय चौधरी, संतोष चौधरी, अनुज सिंघल, डॉली सिंघल, अनुराग गर्ग, अंजली गर्ग, अजय बंसल, रजनी बंसल, आर जी दिवाकर, पुष्पा दिवाकर, राजेश गौड़, रूही गौड़, पंकज अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, अभय मित्तल, कविता मित्तल, टी पी सिंह, जसविंदर कौर, अजय माहेश्वरी, नीतू माहेश्वरी, योगेश गर्ग, सीमा गर्ग, पवन सक्सेना, डा. अनिल बाजपेई, डा आराधना बाजपेई का सहयोग सराहनीय रहा।

Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह Giants Group of Hapur जायंट्स ग्रुप ऑफ हापुड़ का धूमधाम से मनाया गया अधिष्ठापन समारोह

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles