Khabarwala 24 News New Delhi : Girl Became Crime Master जीआरपी पुलिस ने 11 साल की एक लड़की को गिरफ्तार किया है, वह अकेली ही राजस्थान के जोधपुर जिले से ट्रेन में बैठकर हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां वह किसी का इंतजार कर रही थी । इस दौरान पुलिस को खबर लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग से करीब 5 लाख रुपए की अफीम मिली है। उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है, लड़की के माता-पिता और अन्य के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।
राजस्थान से पहुंची हिसार रेलवे स्टेशन (Girl Became Crime Master)
दरअसल राजस्थान के जोधपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली लड़की को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है । कल रात को वह हिसार रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी और किसी की प्रतीक्षा कर रही थी । इस दौरान जीआरपी के एक पुलिसकर्मी को किसी मुखबिर का फोन आया और उसने बताया नीले रंग के कपड़े पहनकर रेलवे स्टेशन पर बैठी एक लड़की काले रंग का बैग संभाल रही है। इस बैग में अफीम हो सकती है। जीआरपी पुलिस ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और उसके बाद काफी देर तक लड़की पर नजर रखी, लेकिन उसे पकड़ा नहीं।
बच्चों से कराया जा रहा था यह काम (Girl Became Crime Master)
काफी देर नजर रखने के बाद भी जब कोई उसे लड़की से माल लेने नहीं पहुंचा तो जीआरपी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसे थाने लेकर आए और उसे नियमों के अनुसार पूछताछ की। उसने खुद का नाम और पता पुलिस को बताया है । वह जोधपुर के गांव की रहने वाली है । यह अफीम जोधपुर से लेकर हरियाणा गई थी और वहां पर किसी स्मगलर को यह माल पहुंचना था। पुलिस का मानना है लड़की के साथ पूरा रैकेट काम कर रहा है। यह सिर्फ एक मोहरा है । बच्चों पर किसी को शक नहीं होता इसलिए अब उन्हें भी स्मगलर बनाया जा रहा है।