Khabarwala 24 News New Delhi: Girl Dancing on train हर किसी का शौक अलग-अलग होता है। कोई क्रिकेटर बनना चाहता है, तो कोई टेनीस प्लेयर। कोई फिल्मों में हीरो बनने का ख्वाब संजोता है, तो कोई कलक्टर बनने का सपना देखता है। इसके अलावा भी कई ऐसे शौक हैं, जिसे लोग पूरा करना चाहते हैं।
Girl Dancing on train लोगों के शौक की इस लिस्ट में डांस, सिंगिंग को शुमार किया जा सकता है। नाचने और गाने के शौकीन कई लोग बकायदा इसकी ट्रेनिंग लेते हैं, फिर अपना धांसू स्किल लोगों को दिखाते हैं। लेकिन कुछ लोग बिना सीखे कुछ भी करने को उतारु होते हैं।
वीडियो हो रहा वायरल (Girl Dancing on train)
Girl Dancing on train ऐसे में कई बार उन्हें बेइज्जती का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इनकी हिम्मत उस बेइज्जती से भी टूटती नहीं है। इसी तरह का एक वीडियो आज हम आपको दिखलाने जा रहे हैं। इस वीडियो में एक महिला ट्रेन के गेट पर खड़ी होकर नाचती हुई नजर आ रही है। लेकिन उसके डांस को देखने वाले लोगों की धड़कने तब तक रुकी रहती हैं, जब तक कि वीडियो खत्म नहीं हो जाता।
वीडियो में क्या दिखा (Girl Dancing on train)
Girl Dancing on train दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन के गेट पर खड़ी होकर नाच रही है। उसका साथी वीडियो बना रहा होता है। महिला के डांसिंग स्किल को देखने के बाद आपको हंसी आएगी। लेकिन पल-पल आपको यह दुख भी सताएगा कि कहीं ये गेट से नीचे न गिर जाए।
Girl Dancing on train ऐसा इसलिए, क्योंकि नाचते-नाचते ये तेज रफ्तार में चलती हुई ट्रेन के गेट किनारे पहुंच जाती है। हालांकि, महिला को उस खतरे का कोई आभाष नहीं होता। वह मुस्कुराती हुई बस वीडियो बना रही है। हालांकि, महिला के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कमेंट में लोग कह रहे हैं कि गिरकर मर जाएगी।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Girl Dancing on train)
Girl Dancing on train इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को रतन देबनाथ (@ratan.debnth) नाम के अकांउट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट को देखने के बाद पता चलता है कि शायद ये महिला के पति के नाम पर बना है, जिसमें इस महिला की तस्वीरें और रील्स शेयर किए गए हैं। महिला की एक बच्ची भी है। यूं तो महिला के इस वीडियो को 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन बाकी वीडियोज पर कुछ खास व्यूज नहीं आए हैं। लेकिन ट्रेन में डांस करने वाले वीडियो को 38 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं हजारों लोगों ने शेयर किया है। इतना ही नहीं, इस वीडियो पर कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं। 21 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।
इसे थोड़ा भी डर नहीं… (Girl Dancing on train)
Girl Dancing on train वीडियो पर कमेंट करते हुए ज्यादातर लोगों ने महिला को खूब खरी-खोटी सुनाई है, जिसके बैकग्राउंड में होगा तुमसे प्यार कौन.. हमको तो तुमसे हैज्. कंचन गाना बज रहा है। वीडियो पर कमेंट करते हुए निर्मल पंडित ने लिखा है कि दीदी, आराम से.. एक ही झटके में कंचना के पास पहुंच जाओगी। दूसरे यूजर योगेश नामदेव ने लिखा है कि देखना कंचन.. कहीं तुम्हारे कांच न बिखर जाएं. एक महिला यूजर लिलावती ने लिखा है कि लगता है आज यमराज छुट्टी पर हैं, इसलिए बच गई। वहीं, एक महिला वकिल आशी मेहरा ने भी अपनी बात कमेंट के जरिए रखी है। आशी ने लिखा है कि कैसे-कैसे लोग हैं। इसको थोड़ा भी डर नहीं है कि गिरेगी तो जाएगी कहां?