Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है। इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे। आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके।
सवाल1 – ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है? (GK Quiz)
जवाब 1- दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है।
सवाल 2- वो कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है? (GK Quiz)
जवाब 2- सिगरेट वो चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है।
सवाल 3- दुनिया की इकलौती ऐसी कौन सी चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती है? (GK Quiz)
जवाब 3- दुनिया में पसीना वो इकलौती ऐसी चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती है।
सवाल 4- आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है? (GK Quiz)
जवाब 4- वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है।
सवाल5 – वो कौन सा देश है, जहां ATM का इस्तेमाल नहीं किया जाता है? (GK Quiz)
जवाब 5- अब भी दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां एक भी एटीएम नहीं है। यहां लोगों को पैसे निकालने के लिए आज भी बैंक ही जाना पड़ता है। इस देश का नाम इरीट्रिया है।
सवाल 6- आखिर वो कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है? (GK Quiz)
जवाब 6- दरअसल, हमारी प्यास ही वो चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है।