Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो। वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा। हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1- क्या आप जानते हैं कि पौधे कि किस कौन से हिस्से से कॉफी प्राप्त की जाती है? (GK Quiz)
जवाब 1- कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त की जाती है, जिन्हें कॉफी सीड्स भी कहा जाता है।
सवाल 2- ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है? (GK Quiz)
जवाब 2- दरअसल, हाथी वो जीव है, जिसे हर चीज दोगुनी दिखाई देती है।
सवाल 3- कौन सा फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है? (GK Quiz)
जवाब 3- सेब ही वो फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है।
सवाल 4- पूरी दुनिया में टूथपेस्ट का मशहूर ब्रांड कोलगेट आखिर किस देश की कंपनी है? (GK Quiz)
जवाब 4- दरअसल, ष्टशद्यद्दड्डह्लद्ग अमेरिका की कंपनी है, जो ओरल हेल्थ के प्रोडक्ट बनाती है.
सवाल 5- वो कौन सी जीव है, जो दूध और अंडा दोनों देता है? (GK Quiz)
जवाब 5- दरअसल, प्लेटीपस दूध और अंडा दोनों देता है।
सवाल 6- क्या आप जानते हैं कि भारत रत्न का डिजाइन किस पेड़ के पत्ते से लिया गया है? (GK Quiz)
जवाब 6- भारत रत्न का डिजाइन पीपल के पेड़ के पत्ते से लिया गया है।
सवाल 7- कहां है दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह, जहां आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद? (GK Quiz)
जवाब 7- चिली में स्थित अटाकामा रेगिस्तान में एक शहर है’कैलामा’, जहां आज तक बारिश की एक भी बूंद नहीं पड़ी है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।