Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स पढ़ना जरूरी होता है। ऐसे में इस खबर में आपके लिए लेकर आए हैं जनरल नॉलेज के सवाल और जवाब जो आपके ज्ञान को बढ़ाएगा साथ ही इससे आपको एग्जाम की तैयारियों में भी मदद मिल जाएगी।
सवाल1- दिल्ली में 21 मार्च के बाद कितने साल से अधिक पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलेगा? (GK Quiz)
जवाब1- दिल्ली में 21 मार्च के बाद 15 साल अधिक पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलेगा
सवाल2- भारत में शेयर बाज़ार लगातार पांच महीने गिरे हैं। इससे पहले किस वर्ष ऐसा हुआ था? (GK Quiz)
जवाब2- भारत में शेयर बाज़ार लगातार पांच महीने गिरे हैं इससे पहले 1996 में गिरे हैं।
सवाल3- उत्तराखंड के माणा गांव में हुई एवलांच की घटना किस धाम के नजदीक है? (GK Quiz)
जवाब3- उत्तराखंड के माणा गांव में हुई एवलांच की घटना बद्रीनाथ के नजदीक है।
सवाल4- सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर 9 वां राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? (GK Quiz)
जवाब4- सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पर 9 वां राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन ओडिशा में आयोजित हुआ।
सवाल5- हाल ही में कहां पर राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया है? (GK Quiz)
जवाब5- बैजनाथ में हाल ही में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया ।
सवाल6- हाल ही में किसने चंद्रमा पर पानी का पता लगाने के लिए उपग्रह लॉन्च किया है? (GK Quiz)
जवाब6-हाल में NASA ने चंद्रमा पर पानी का पता लगाने के लिए उपग्रह लाॅन्च किया है।
सवाल7- भारत का कौन-सा राज्य “मसालों का बागान” कहलाता है? (GK Quiz)
जवाब7- केरल “मसालों का बागान” कहलाता है
सवाल8- चंकी पांडे ने किस फिल्म से डेब्यू किया था?
जवाब8- चंडी पांडे ने आग ही आग से डेब्यू किया था।
सवाल9- माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म ‘तेज़ाब’ में माधुरी दीक्षित के किरदार का नाम क्या था?
जवाब9- माधुरी दीक्षित ने तेजाब में मोहिनी के किरदार को निभाया था।
सवाल10- प्रीति जिंटा की पहली फिल्म कौन सी थी?
जवाब10- प्रीति जिंदा की पहली फिल्म क्या कहना थी।