Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं। ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है। ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है।
सवाल 1: बाल किस प्रोटीन से मिलकर बनते हैं? (GK Quiz)
जवाब 1: बाल मुख्य रूप से केराटिन प्रोटीन और केराटिन-संबंधित प्रोटीन से बने होते हैं।
सवाल 2: नाखून किस प्रोटीन से बनते हैं? (GK Quiz)
जवाब 2: नाखून में किरेटिन पाया जाता है दो कि एक निर्जीव प्रोटीन है। यही कारण है कि नाखून काटने पर दर्द नहीं होता है।
सवाल 3: किरेटिन प्रोटीन कैसे बनता है? (GK Quiz)
जवाब 3: केल , ब्रोकोली, प्याज और लहसुन जैसी सब्जियों के साथ ही इनमें नेचुरल केरेटिन पाया जाता है, किरेटिन बनाने वाले खाने का सेवन कर सकते हैं। किरेटिन मछली, दही लकम फैट वाले दूध में भी पाया जाता है।
सवाल 4: कौन सा प्रोटीन त्वचा को ताकत व लोच देता है? (GK Quiz)
जवाब 4: कोलेजन त्वचा को ताकत और लोच देता है। जो शरीर के कुल प्रोटीन का करीब 30 प्रतिशत है।
सवाल5: किस जानवर के दूध में सबसे अधिक प्रोटीन होता है? (GK Quiz)
जवाब5: प्रोटीन सबसे अधिक भेड़ के दूध में होता है. इसके दूध में कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन ए व विटामिन डी भी अच्छी मात्रा में होता है।