Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quizजनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स ऐसे विषय जो हर एज ग्रुप के लोगों के लिए जरूरी है। चाहे आप पढ़ाई कर रहे हैं या फिर नौकरीपेशा हो आपका जीके स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी पर्सनालिटी निखरती है। इनसे जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं।
हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब लेकर हाजिर है। इनमें से कुछ सवाल शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे। आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके।
सवाल 1- वो कौन सा फल है, जो ही एक-दो दिन में पक जाता है? (GK Quiz)
जवाब 1- चीकू वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है।
सवाल 2- एक आंख का जानवर कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब 2- एक आंख का जानवर साइक्लोप्स है।
सवाल 3- भाप के इंजन की खोज किसने की थी? (GK Quiz)
जवाब 3- भाप के इंजन की खोज टॉमस न्यूकोमेन ने की थी।
सवाल 4- दुनिया का सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है? (GK Quiz)
जवाब 4- जानकारी के मुताबिक कोआला एक ऐसा जानवर है, जो पूरे दिन में 22 घंटे सोता रहता है।
सवाल 5- किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है? (GK Quiz )
जवाब 5- तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है।
सवाल 6- इमली खाने से कौन सा रोग ठीक होता है? (GK Quiz )
जवाब 6- इमली खाने से गठिया रोग ठीक होता है.
सवाल 7- गैस पर रोटी फुलाने से क्या होता है?
जवाब 7- कार्सिनोजेनिक पैदा होता है। इस जहरीला पदार्थ के कारण कैंसर हो सकता है।
सवाल 8- ऐसी कौन सी चीज है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है लेकिन दर्पण नहीं, रोशनी देता है लेकिन सूरज नहीं?
जवाब 8- इस पहेली का सही जवाब बल्ब है, जो गोल है, कांच का बना होता है और रोशनी भी देता है।