Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz आज से समय में सामान्य ज्ञान पढ़ना हर किसी के लिए जरूरी होता है। जीके पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सवाल और जवाब जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए। वहीं, कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो या फिर कोई जॉब उसमें जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। ऐसे में इस सवालों के जवाब देकर आपकी कुछ प्रैक्टिस हो सकती है।
सवाल1- प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में भाग लिया? (GK Quiz)
जवाब1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंडमें शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में भाग लिया था।
सवाल2- हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की? (GK Quiz)
जवाब2- हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
सवाल3- ‘विविधता का अमृत महोत्सव’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया? (GK Quiz)
जवाब3- ‘विविधता का अमृत महोत्सव’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था।
सवाल 4- राजस्थान के किस जिले ने हाल ही में रोजगार दक्षता के लिए ‘MY NREGA ऐप पेश किया है? (GK Quiz)
जवाब4- राजस्थान के बाड़मेर जिले ने हाल ही में रोजगार दक्षता के लिए ‘MY NREGA ऐप पेश किया है
सवाल5- इंद्रावती नदी किस राज्य में स्थित है? (GK Quiz)
जवाब5- इंद्रावती नदी महाराष्ट्र में स्थित है।
सवाल6- सतकोसिया टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? (GK Quiz)
जवाब6- सतकोसिया टाइगर रिजर्व ओड़िसा में स्थित है।
सवाल7- ओंगोल मवेशी किस भारतीय राज्य के मूल निवासी हैं? (GK Quiz)
जवाब7- ओंगोल मवेशी आंध्र प्रदेश के मूल निवासी हैं।
सवाल8- लड़ाइयों या दंगों में इस्तेमाल होने वाली आंसू गैस का नाम क्या है?
जवाब8- लड़ाइयों या दंगों में इस्तेमाल होने वाली आंसू गैस का नाम सी.एस गैस है।
सवाल9- क्लोरोफॉर्म बनाने में इस्तेमाल होने वाली गैस का नाम क्या है?
जवाब9- क्लोरोफॉर्म बनाने में मीथेन गैस का इस्तेमाल होता है।
सवाल10- वो क्या है जो जिसके पास जितना ज्यादा होगा उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाब10- अंधेरा वह है जिसके पास जितना ज्यादा होगा उतना ही कम दिखाई देगा।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।