Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz आजकल, चाहे आप स्कूल के छात्र हों, कॉलेज में पढ़ रहे हों, या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, हर जगह क्विज और सामान्य ज्ञान की जरूरत होती ही है। आप चाहे एसएससी , बैंकिंग , रेलवे , या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों, इन विषयों से जुड़े सवाल अक्सर पूछे जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रोचक सवाल लेकर आए हैं, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने में मदद करेंगे. ये सवाल आपको विभिन्न परीक्षाओं और सामान्य बातचीत में भी काम आ सकते हैं।
सवाल1: क्या आपको पता है कि आखिर सूर्य का तापमान कितना होता है? (GK Quiz)
जवाब1: इसका सही जवाब है, 15 मिलियन डिग्री सेल्सियस. यह तापमान धरती के कुछ सबसे गर्म इलाकों से कई हजार गुणा ज्यादा गर्म है।
सवाल2: एक दिन में पृथ्वी सूर्य के चारों ओर कितनी किलोमीटर की दूरी तय करती है। (GK Quiz)
जवाब2: पृथ्वी एक दिन में सूर्य के चारों ओर करीब 2.5 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करती है। हालांकि धरती पर रहने वाले जीव-जंतु को इसका एहसास नहीं होता।
सवाल3: किस ग्रह पर सूर्यास्त नीले रंग का दिखता है? (GK Quiz)
जवाब3: मंगल ग्रह पर सूर्यास्त नीले रंग का दिखता है। जबकि धरती पर यह लाल या नारंगी दिखाई देता है। यह अंतर मंगल ग्रह के वायुमंडल में धूल और अन्य कणों के कारण होता है।
सवाल4: क्या अंतरिक्ष में इंसान लंबा हो जाता है?(GK Quiz)
जवाब4: हां ये सही साबित हो सकता है! दरअसल, पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से मुक्त होने पर आपकी रीढ़ की हड्डी थोड़ी सी खिंच जाती है, जिससे आप कुछ इंच लंबे हो जाते हैं।
सवाल 5: किस ग्रह पर होती है हीरे की बारिश ? (GK Quiz)
जवाब 5: वैज्ञानिकों का मानना है कि बृहस्पति और शनि जैसे गैस दानव ग्रहों पर हीरे की बारिश होती है। उच्च दबाव और तापमान के कारण कार्बन क्रिस्टल हीरे में बदल जाता है, और फिर बारिश की तरह गिरता है।