Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या नौकरी के लिए इंटरव्यू की बात आए और जनरल नॉलेज न पूछा जाए, ऐसा होना नामुमकिन सा है। आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं जो आपकी जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काम आ सकते हैं।
सवाल1- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट? (GK Quiz)
जवाब1- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है।
सवाल2- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है? (GK Quiz)
जवाब2- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है।
सवाल3- लाल किला बनने में कितना समय लगा था? (GK Quiz)
जवाब3- मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1638 ईसवी में मुगल शैली के अनुसार इसका बनवाने की शुरुआत की थी। भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण काम1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला।
सवाल 4- रात भर भिगोकर रखी अदरक का पानी पीने से क्या होता है? (GK Quiz)
जवाब 4- पाचन तंत्र मजबूत होगा और इसके जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होती हैं।
सवाल5- किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है? (GK Quiz)
जवाब5- वहां बहने वाली टेम्स नदी लंदन की गंगा कहलाती है।
सवाल 6- टेलिस्कोप का आविष्कार किसने किया था? (
जवाब 6- इटली के वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली।
सवाल 7- एक ऐसी जिसे हम आसानी से निगल लेते हैं, लेकिन अगर वो हमें निगल लें तो हम मर जाएंगे?
जवाब 7- पानी, जो किसी भी प्राणी को निगले तो वो मर जाते हैं।