Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब अगर आपको भी पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जीके के सवाल और जवाब। वहीं, अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी ये आपके तैयारियों में मदद कर सकती है।
सवाल1- भारत ने पहली स्वदेशी MRI मशीन कहां विकसित की गई थी? (GK Quiz)
जवाब1 – भारत में पहली स्वदेशी MRI मशीन AIIMS दिल्ली में विकसित की गई है।
सवाल2- हाल ही में ‘रंग दे गुलाल प्रदर्शनी’ का आयोजन भारत से बाहर किस देश में किया गया? (GK Quiz)
जवाब2- हाल ही में ‘रंग दे गुलाल प्रदर्शनी’ का आयोजन दुबई में किया गया है।
सवाल3- किस मंत्रालय ने “बालपन की कविता” पहल शुरू की है? (GK Quiz)
जवाब3- शिक्षा मंत्रालय ने बाल पन कविता की पहल शुरू की है।
सवाल4- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? (GK Quiz)
जवाब4- भालू घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है।
सवाल5- किस मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण प्रणाली शुरू की है? (GK Quiz)
जवाब5- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण प्रणाली शुरू की है
सवाल6- बांदीपुर टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? (GK Quiz)
जवाब6- बांदीपुर टाइगर रिजर्व कर्नाटका में स्थित है।
सवाल7- पीएम-वाणी योजना किस क्षेत्र से संबंधित है? (GK Quiz)
जवाब7- पीएम-वाणी योजना इंटरनेट सर्विस से संबंधित है।
सवाल8- वित्तीय वर्ष 2025-26 में, सिक्किम राज्य सरकार ने कितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया है?
जवाब8- वित्तीय वर्ष 2025-26 में, सिक्किम राज्य सरकार ने 16193 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
सवाल9- ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?
जवाब9- मैप वह जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?