Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz Iजब भी किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम या स्कूल-कॉलेज पढ़ाई की बात हो और फिर उसमें जीके का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे। जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल 1- दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं? (GK Quiz)
जवाब 1- सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं।
सवाल 2- किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है? (GK Quiz)
जवाब 2- हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है।
सवाल 3- भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है? (GK Quiz)
जवाब 3- भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का प्राचीन ग्रन्थ है।
सवाल 4- दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है? (GK Quiz)
जवाब 4- सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है।
सवाल 5- किस जगह के लोग सांप का खून पीते हैं? (GK Quiz)
जवाब 5- दुनिया के कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. जानकारी के मुताबिक चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया जैसे देशों में स्नेक वाइन बहुत मशहूर है। चीनी लोगों का मानना है कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति को बढ़ाती हैं और स्किन को जवान रखती है। इससे त्वचा रोग के इलाज का इतिहास तो सदियों पुराना है, जिसका पहला जिक्र 100 ईसा पूर्व में मिलता है।
सवाल 6- कौन सा जीव दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है ?
जवाब6- हिप्पो नाम का जीव जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है।
सवाल 7- कौन सा पक्षी खुद को शीशे में देखकर पहचान लेता है?
जवाब 7- दरअसल, कबूतर ही वो पक्षी है, जो अपने आप को शीशे में देखकर पहचान लेता है।