Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है। यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे।
अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं…
सवाल 1- पक्षी और मक्खी के बीच मुख्य अंतर क्या है? (GK Quiz)
जवाब 1- एक पक्षी उड़ सकता है, लेकिन एक मक्खी पक्षी नहीं बन सकती।
सवाल 2 – कल्पना कीजिए कि आप डूबती हुई नाव में हैं और शार्क से घिरी हुई हैं, आप कैसे जीवित रहेंगे? (GK Quiz)
जवाब 2 – कल्पना करना बंद करें।
सवाल 3- किस ग्रह को लाल ग्रह के नाम से जाना जाता है? (GK Quiz)
जवाब 3- मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है।
सवाल 4- काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ? (GK Quiz)
जवाब 4- काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ है सिंघाड़ा।
सवाल5- दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है? (GK Quiz)
जवाब5 – सुपीरियर लेक दुनिया की सबसे बड़ी ताजे ।
सवाल 6- अगर संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा पर कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, तो वे जीवित बचे लोगों को कहां दफनाते हैं? (GK Quiz)
जवाब 6- जीवित बचे लोगों को दफनाया नहीं जाता है।
सवाल 7- वह क्या है, जिसके आते ही आप लाल हो जाते हैं और जाते ही शांत हो जाते हैं? (GK Quiz)
जवाब 7- गुस्सा ही वह चीज है, जिसके आते ही आप लाल हो जाते हैं और जाते ही शांत हो जाते हैं।
Disclaimer– Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।